नगर परिषद बनगवां, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापतियो, ने लाडली लक्ष्मी सड़क व नाली, निर्माण का किया भूमि पूजन
अनूपपुर/राजनगर :- नगर परिषद बनगवां ( राजनगर) क्षेत्र के अंतर्गत दिन मंगलवार 18.04.2023 वार्ड क्रमांक आठ और नौ के मध्य मुख्यमंत्री शहरी विकास अधोसंरचना योजना
(तृतीय चरण) के अंतर्गत सीएचपी रोड पर मुख्य सड़क मार्ग से हनुमान मंदिर तक के लिए 600 मीटर सीसी रोड तथा 600 मीटर आरसीसी नाली लागत मूल्य 8818000 रुपए का नवीन सड़क, आरसीसी नाली के निर्माण का कार्य का भूमि पूजन नगर परिषद बनगवां के अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ( मुन्ना सिंह) एवं समस्त सभापति और पार्षद गण, एंव इंजीनियर ओमवती तिवारी कि गरिमामई उपस्थिति मे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम निर्माण कार्य स्थल पर पूजा पाठ, कर कार्य का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा, पीआईसी के सदस्यों पार्षदों द्वारा फावड़ा चलाकर कार्य प्रारंभ किया। नगर में पहली बार इतनी बड़ी सड़क निर्माण का कार्य होना प्रारंभ हो रहा है। अब हनुमान मंदिर तक अब आपातकालीन स्थितियों में गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने हेतु एंव मरीजों को लाने ले जाने हेतु आसानी एंबुलेंस कि सुविधा मिलेगी। नव ज्योति मिशन स्कूल सीएचपी रोड तक स्कूल बस, आसानी से आ जा सकेंगी तथा स्कूल तक बच्चों को लाने - पहुंचाने वाले अभिभावको को गड्ढा मुक्त सड़कों से निजात पा सकेंगे। तथा उपयोगी चार पहिया वाहन आसानी से वार्ड वासियों के नजदीकी दरवाजे तक आ जा सकेंगी। आरसीसी नाली निर्माण हो जाने से गंदगी में काफी हद तक कमी आएगी। सड़कों पर नाली का पानी अब बहना बंद हो जाएगा। धार्मिक त्योहारों के समय हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अब अधिक संख्या में लोग हनुमान मंदिर तक आसानी से आ जा सकेंगे। सड़क निर्माण हो जाने से अब दुर्घटनाओं में भी कमी होगी। वार्ड वासियों की वर्षों से पुरानी मांग पूरी होती नजर आ रही है। जिससे वार्ड वासियो में खुशी जाहिर की। इस इन दोनों वार्डो के मध्य में इस सड़क,नाली, निर्माण से वार्ड वासियों को लाभ मिलेगा। इस सड़क में नाली भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनगवां (राजनगर ) राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, नगर परिषद बनगवां के सभापति एवं पार्षद समय पटेल, मनोज चंदेल, राजकुमारी, पार्वती पनिका,सविता कुशवाहा, विकास प्रताप सिंह, गिरजा विश्वकर्मा, प्रमोद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी पिछला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, महामंत्री कमलेश चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य रविंद्र सिंह, अनिल सिंह, धीरेंद्र राणा, कांता यादव, नगर परिषद कर्मचारी धनंजय यादव, अजय श्रीवास्तव, स्थानीय वार्ड निवासी तथा पत्रकार गण उपस्थित रहे।