आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बैल की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर एवं जनपद एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत बैगा बाहुल्य ग्राम डालाडीह में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि ग्राम पंचायत बैहार अंतर्गत ग्राम डालाडीह में बुधवार की शाम 4:30 बजे सोनसाय बैगा के घर के पास जामुन के पेड़ के नीचे पशु मालिक जयराम पिता देवलाल बैगा का सफेद रंग का जवान बैल की चढ़ते समय अचानक आंधी-पानी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर बैल की स्थल पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी उपसरपंच मंगल सिंह बैगा ने दी ।
ज्ञातव्य है कि अचानक मौसम के बदलाव व आंधी-पानी तूफान चलने के कारण जिले के अनेकों स्थलों पर एक माह के मध्य आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर कई मवेशी की मौत हो चुकी है वही कई मनुष्यों भी घायल हुए हैं।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर