एबीव्हीपी अमरकंटक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय कुलसचिव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/अमरकंटक :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रतिनिधिमंडल ने 28 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा एवं चर्चा किया जिसमें प्रमुख रुप से विश्वविद्यालय में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन 24 घंटे किया जाए एवं विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद छात्रावास में बन रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार की जाए यह विषय रखें, कुलसचिव ने तत्काल इन समस्याओं निराकरण की आश्वासन दिया।