प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए उत्साह के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी
अनूपपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड पूरा हुआ। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को जहां भारी जनसमर्थन मिला तो वही प्रधानमंत्री के मन की बात के माध्यम से देश के अंदर कई बदलाव दिखाई देते हैं। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर सौ सौ जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को देखा और सुना गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा पंचायत भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरगी बूथ क्रमांक 145 में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटनाकला में कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल, नगर परिषद डूमर कछार मे अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, पसान नगर पालिका में अध्यक्ष राम अवध सिंह डोला मे रविशंकर तिवारी ,तथा जिले के विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात कहते हुए कहा कि मैं हमेशा ही कहता हूं कि हमें विदेश में टूर जाने से पहले अपने देश के टूरिज्म प्लेसों पर जाना चाहिए। मन की बात में कितने ही जनआंदोलनों ने जन्म लिया और गति भी पकड़ी है। जब देश में बने खिलौनों को फिर से जोर देने की बात चली तो इस कार्यक्रम ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय नस्ल के श्वान, उनको लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम भी तो मन की बात में ही हुई थी। हमने मन की बात में ही तो प्रण लिया था कि हम छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे। जब हर घर तिरंगा अभियान शुरू हुआ था, तब इस कार्यक्रम ने लोगों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई थी प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से प्रेरणा लेकर देश के अनेक राज्यों में किए गए तमाम कार्यों का उल्लेख किया महिला सशक्तिकरण से लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए बदलाव की बात को भी उन्होंने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से रखा कार्यक्रम के पश्चात शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने उपस्थित सभी लोगों से चर्चा की । इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम जनमानस की भारी संख्या उपस्थिति रही।