यात्री का मोबाइल ट्रेन से गिरने पर आरपीएफ ने खोजकर यात्री को सौंपा publicpravakta.com


यात्री का मोबाइल ट्रेन से गिरने पर आरपीएफ ने खोजकर यात्री को सौंपा


अनूपपुर :- दिनांक 21/22.03.2023 को गाड़ी सं. 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस से एक यात्री मंजीत निवासी रायपुर का एप्पल कम्पनी का मोबाईल ट्रेन से गिर गया था जिसमे सिम नं. 6262400012 लगा हुआ था। उनके द्वारा रे.सु.ब. को सूचना दिया गया जिसपर उसके मोबाईल को खोजकर रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर लाया गया एवं उसे मोबाईल मिलने के संबंध में सूचना दिया गया था। 

आज दिनांक 09.04.2023 को एक व्यक्ति रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर में उपस्थित हुआ और स्वयं का नाम- मंजीत सिंह वल्द त्रिलोक सिंह उम्र- 37 वर्ष निवासी- ब्लेज मानपुर तह.- खमानो जिला- फतेहगढ़ (पंजाब) होना बताया एवं बताया कि दिनांक 21.03.2023 को पी.एन.आर. नं. 6615139645 के तहत गाड़ी सं. 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस में रायपुर से अंबाला केन्ट तक यात्रा कर रहा था इसी दौरान उसका मोबाईल अनूपपुर से पहले गिर गया था जिसकी सूचना उसके द्वारा दिया गया था एवं उसने अपने मोबाईल के संबंध में पहचान बताते हुए जानकारी दिया। सही जानकारी देने पर उसे मिले मोबाईल को दिखाया गया जिस पर उसने उसे अपना होना बताते हुए मोबाईल की कीमत रू. 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रूपये) होना बताया। जरूरी पहचान एवं कागजी कार्यवाही बाद  उक्त मोबाईल को उसे सुपुर्द किया गया। उक्त कार्य के लिए उसने रे.सु.ब. एवं रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget