महाप्रबंधक के अनुरोध पर एटक के पदाधिकारियों ने किया सामूहिक रक्तदान publicpravakta.com


महाप्रबंधक के अनुरोध पर एटक के पदाधिकारियों ने किया सामूहिक रक्तदान


जमुना कोतमा :- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महा प्रबंधक श्री हरजीत सिंह मदान साहब के अनुरोध पर एस..के.एम.एस.एटक जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव का. लालमन सिंह नेआयोजित आई.आर.बैठक  को निरस्त कर  सभी का.साथियो के साथ क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी  जाकर ब्लड डोनेशन में अपनी भूमिका अदा कर देश एवं समाज कल्याण में सराहनीय कार्य कियें है । बैठक में उपस्थित अधिकांश का.साथी ब्लड डोनेट किए हैं। महिला पुरुष सभी ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अलग पहचान स्थापित किए।महा प्रबंधक महोदय को लगभग 100युनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया था लेकिन सुबह 10बजे से शाम 05 बजे तक मात्र 45युनिट डोनेट हुआ था एटक के सहयोग से महा प्रबंधक महोदय अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुए।  एवं शासन प्रशासन में अपनी समाज सेवा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का सफल संदेश दियें है। एटक की महिला नेत्री का .निशा मिश्रा ब्लड डनोट कर सभी को चौंकाने का कार्य की है। वही एटक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के रक्तदान करने की पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही हैआज क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों विजय सिंह लालमन सिंह, एवं राजकुमार शर्मा   के  द्वारा रक्त दान किया गया। इस दौरान कालरी अधिकारी हलधर साहब सनत कुमार तिवारी राजकुमार बंजारे अन्य कई लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget