ग्राम शिवरीचंदास में कोदो उत्पाद गतिविधि तथा ग्राम धीरूटोला में जल संचय, वैज्ञानिक पद्धति से खेती के कार्य का कलेक्टर ने किया अवलोकन
अनूपपुर :- पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय के नजदीकी ग्राम शिवरीचंदास में स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित कोदो उत्पाद तथा प्रसंस्करण कार्य से जुड़ी समूह की महिलाओं से कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई तथा समूह द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो उत्पाद से बनी अन्य सामग्रियों के निर्माण तथा विक्रय की संभावनाओं पर चर्चा की गई। समूह की महिलाओं द्वारा कोदो उत्पादन में आ रही समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री विवेक के.व्ही. तथा सृजन संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम धीरूटोला में सृजन संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से किसानों के लिए संचालित वॉटर शेड कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया तथा सृजन संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम धीरूटोला में आजीविका को बढ़ाने वैज्ञानिक पद्धति से किसानों द्वारा की जा रही खेती का अवलोकन किया गया। पहाड़ी क्षेत्र ग्राम धीरूटोला के किसानों को पानी को सहेजने के लिए सृजन संस्था द्वारा खेत तालाब, गेबियन, मेढ़ बंधान आदि संरचनाओं का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से जल संचय होने से ग्रामीण कृषक उद्यानिकी तथा अन्य फसलों की ओर प्रेरित हो रहे हैं। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जल संचय के लिए छोटी-छोटी तकनीकी संरचनाओं से जल के स्तर को बढ़ाने में मिल रही मदद की जानकारी भी मौके पर दी जाती है। इस कार्य का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
ग्राम धीरूटोला में चौपाल लगाकर कलेक्टर ने ग्रामीणों व किसानों से की चर्चा,मौके पर ही सड़क निर्माण तथा अन्य समस्याओं के संबंध में दिए गए निर्देश
ग्राम धीरूटोला में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने चौपाल लगाकर ग्रामीण किसानों से बातें की तथा ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं लाडली बहना, प्रधानमंत्री आवास, बिजली की उपलब्धता, पेयजल आपूर्ति आदि के संबंध में जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि गांव तक पहुंच हेतु मार्ग नही है। जिसके संबंध में कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव को प्रत्येक पात्र ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। चौपाल में उपस्थित ग्राम धीरूटोला की सरपंच श्रीमती किरण मेश्राम ने जमीन पर बनाए गए मैप के माध्यम से कलेक्टर को किए जा रहे ग्रामीण विकास के कार्यों के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्टर का ग्रामीणों ने पारम्परिक शैली में स्वागत किया।
मचान खेती पद्धति से ग्रामीण ले रहे दोहरे उद्यानिकी फसलों का लाभ
सृजन संस्था द्वारा किसानों को प्रेरित कर ग्राम धीरूटोला में कम भूमि पर ज्यादा से ज्यादा उद्यानिकी फसलों की तकनीक मचान खेती पद्धति के माध्यम से किए जा रहे उद्यानिकी कार्य का कलेक्टर ने अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मचान खेती के माध्यम से कृषि भूमि पर धनिया, पालक और लाल भाजी तथा उसके ऊपर मचान बनाकर लौकी, करेला आदि का उत्पादन करने व खेत की मेढ़ में हल्दी की फसल के उत्पाद करने की पद्धति का अवलोकन के दौरान कलेक्टर को मचान खेती के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मचान खेती पद्धति के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था तथा भूमि का रकबा कम से कम 10 ढिसमिल होना चाहिए।