राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ पहुँचा अनूपपुर
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह का संदेश आम आदमी तक पहुंचाने के लिये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में राहुल गांधी का संदेश भारत जोड़ो यात्रा अनूपपुर जिले में प्रवेश किया जहां जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक और भी आयोजन हुआ इसके उपरांत इंदिरा चौक अनूपपुर में स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला सम्बोधित करते हुये पवन पटेल ने कहा कि हमारी यात्रा प्रदेश में करीब 6200 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें 1464 किलोमीटर के करीब की यात्रा होगी साथ ही मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में यह यात्रा और लोगों को करने का प्रयास करेगी। राहुल गांधी तथा कमलनाथ सिंह के संदेश भारत जोड़ो यात्रा में अनूपपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।