घटिया स्तर पर किया जा रहा गोरेला-सेमरवार मार्ग का निर्माण,जिला प्रशासन करे जांच-फुंदेलाल
अनूपपुर :- पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेला-सेमरवार क्षेत्र का दौरा किया।जहां उन्होंने देखा कि गोरेला-सेमरवार मार्ग का निर्माण सबसे घटिया स्तर पर ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से किया जा रहा है।सड़क निर्माण स्थल पर ना उपयंत्री है,ना एसडीओ है,ना तकनीकी अधिकारी है।भगवान भरोसे ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो की बहुत ही घटिया स्तर का कार्य हो रहा है।एक बारिश में ही पूरा मार्ग बह जाएगा।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे गोरेला-सेमरवार मार्ग का निरीक्षण करें एवं इसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए जो शासन की राशि का दुरुपयोग ठेकेदार से मिलीभगत कर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर सड़कों का निर्माण कराया जाता है।लेकिन अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते घटिया स्तर के निर्माण कार्य से आम जनमानस को काफी परेशानी होती है।उन्होंने तत्काल हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।
पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गोरेला- सेमरवार मार्ग की चौड़ाई,अर्थ वर्क,जीएसपी, गिट्टी,रौलर, पुलपर निर्माण कार्य किया जा रहा है कि गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए और तकनीकी तौर से जांच होना चाहिए।