रजन राठौर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नियुक्त,आज होगा स्वागत
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आदेशानुसार एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जी के निर्देशानुसार रजन राठौर जी को जिला कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) अनूपपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस हेतु कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करने एवं प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ के नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह 10.30 बजे भोपाल से अनूपपुर आगमन के साथ ही रेल्वे स्टेशन अनूपपुर से स्टेट बैंक चौक अनूपपर तक पैदल मार्च और उसके पश्चात् स्टेट बैंक चौक अनूपपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर,युवा कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी,कमलनाथ विचार सदभावना मंच, जिला कांग्रेस (सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ)कांग्रेस सेवा दल
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ) ने सभी कांग्रेस जनो से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।