विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत के पंचों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन publicpravakta.com


विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत के पंचों ने राज्यपाल के नाम  सौंपा ज्ञापन


पंचों ने शुरू की अपने अस्तित्व की लड़ाई


जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के निर्वाचित पंचों द्वारा राजू चौधरी पंच वार्ड क्रमांक 4 ग्राम पंचायत पयारी नंबर 1 व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरा जमुना के अध्यक्ष रूपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा की अगुवाई में आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 को समस्त पंचों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र जनपद पंचायत के सीईओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन को सौंपा जिसकी सूचना उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री  नेता प्रतिपक्ष को देते हुए अपने ज्ञापन में मांग किया है कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य स्वीकृत करने के लिए जो प्रस्ताव बनाया जाता है उसमें हम पंचों से कोई सहमति नहीं ली जाती है और ना हम पंचों से हस्ताक्षर कराया जाता है बस उसमें हमारा नाम अंकित करके खानापूर्ति कर ली जाती है पंचायतों के वार्ड में आमजन के जीवन से जुड़े समस्याओं का हम पंच अपनी राय अपनी प्रस्ताव में पंच और सचिव मिलकर कोई भी कार्य स्वीकृत करा पाते हैं जैसे वार्ड में बिजली व्यवस्था नाली व्यवस्था सोफिट इत्यादि पंच और सचिव की सहमति से वार्ड में विकास कार्य की स्वीकृति होना चाहिए पंचायत स्तर पर वार्ड स्तर पर चल रहे संपूर्ण निर्माण कार्यों में हम पंचों को भी एक निर्माण एजेंसी के रूप में मान्यता होनी चाहिए हम सभी निर्वाचित पंचों का एक निश्चित मानदेय तय किया जाना चाहिए ईन चार बिंदुओं का शासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग पंचों ने की है इस दौरान पंच राजू चौधरी के साथ मुन्ना सिंह रामखेलावन पांडे राजेश तिवारी नान बाबू दुबे मित्तल महारा फूलमती रुकमणी भगवानदास गणेश सिंह अभय सिंह अमर सिंह व कईओ की संख्या में पंच गण उपस्थित रहे ज्ञात हो कि पंचों की यह मांग जायज और अलग तरह की मांग है क्योंकि पंच भी जनता से ही चुनकर आते हैं और पंच के लिए चुनाव लड़ना सीधे एक एक मतदाताओं से सीधा संपर्क करना होता है



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget