नया हैंडपम्प लगवाने व पुराने हैंडपम्प को सुधरवाने की वार्डवासियों ने की मांग
अनूपपुर :- नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर को पत्र देकर मांग की है कि पूर्व में लगे बिगड़े हैंडपंप को बनवाया जाए एवं वार्ड की आबादी को देखते हुए एक और नया हैंडपंप लगवाया जाए जिससे सभी को पेयजल उपलब्ध हो सके।
वार्ड क्रमांक 2 के अनेक निवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपना पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिया है।जिसमें लेख किया गया है कि कृषि उपज मण्डी रोड पटौरा टोला वार्ड क्रमांक 02 नगरपालिका अनूपपुर जिला अनूपपुर का मोहल्ला आदिवासी-हरजिन की आबादी का क्षेत्र है जहां पर करीब 100 घर के लोग निवास कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 02 के इस मोहल्ले में हैण्डपम्पों की स्थिति बहुत खराब है और सभी हैण्डपम्प बिगड़े हुये हैं।मोहल्ले के निवासी पानी की समस्या से परेशान हैं।कृषि उपज मण्डी रोड पटौरा टोला वार्ड क्रमांक 02 नगरपालिका अनूपपुर जिला अनूपपुर में पूर्व पार्षद पुरोषत्तम चौधरी के द्वारा शासकीय हैण्डपम्प लगवाया गया था।जोकि अब खराब हो चुका है जिसको बनवाने के लिये वर्तमान पार्षद संजय चौधरी से कहा गया तो नगरपालिका से हैण्डपम्प सुधारने वाले आए और हैण्डपम्प को उखाड़ कर चले गये और कहा गया कि दो दिन के भीतर एक नया हैण्डपम्प मोहल्ले मे लगवाया जायगा।किन्तु धीरे-धीरे दो सप्ताह बीत गये हैण्डपम्प लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
नगरपालिका के द्वारा पानी का टैंकर तो भेजा जाता है लेकिन वो कभी टाईम से नहीं आता है।मोहल्ले के निवासी मजदूरी करने के लिये दिन में काम पर निकल जाते हैं। जिससे उन्हें दिन में पानी भी नहीं मिल पाता और वो अपने लिये पानी नहीं भर पाते।नगरपालिका द्वारा भेजे गये टैंकर से लोगों के पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाती है।जिससे वार्डवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।गर्मी के इस मौसम में वार्ड क्रमांक 02 के लोग पानी लेने के लिये 2 किलोमीटर दूर जाते हैं तब जाकर उन्हें बड़ी मुश्किल से पीने का पानी मिल पाता है।वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों ने तत्काल बिगड़े हैंडपंप को बनवाने एवं नए हैंडपंप को लगवाने की मांग की है।