दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिक एवं युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में publicpravakta.com


दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिक एवं युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर :- बुधवार 13 अप्रेल के दिन कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग एवं एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर मृतकों के शवों का पंचनामा कर गुरुवार की सुबह जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर से पीएम करा कर मृतकों के शव को परिजनों को सौंप कर विधिवत जांच प्रारंभ की।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मौहरी(परसवार) में एक 14 वर्षीय बालक निहाल चौधरी पिता राजकुमार चौधरी ने घर के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से नीचे उतरवाकर पंचनामा कर देर रात होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष में सुरक्षित रखा तथा गुरुवार की सुबह ड्यूटी डॉक्टर से पीएम करा कर जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच दौरान नाबालिक ने परिवार के सदस्यों के डांटने के कारण गुस्से में आकर आत्महत्या करने का निर्णय लेना पाया गया है । दूसरी घटना अनूपपुर के वार्ड नंबर 11 बस्ती रोड स्थित सुरेश सोनी के मकान में किराए से रह रहा 22 वर्षीय युवक विकास मरावी पिता हीरालाल मरावी निवासी शोभापुर जिला डिंडोरी जो तुलसी कॉलेज अनूपपुर में बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्यापन करते हुए खाली समय में एक दुकान में काम करता रहा वह अपने दो अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहता रहा है ने बुधवार की दोपहर किराए वाले घर के अंदर दो तौलिया को बांधकर से छत के हुक एवं गर्दन में फांसी लगा ली जिसकी जानकारी एक लड़की के फोन से दिए जाने पर सहपाठी चंद्र प्रकाश धुरिया मौके पर  पहुंचकर आवाज देने पर न खोलने से दरवाजा को तोड़कर अंदर जाकर देखा जिसके बाद उसने 100 डायल पुलिस, कोतवाली पुलिस को सूचना दिए जाने पर उपनिरीक्षक पी,एस, बघेल मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान मृतक के पिता एवं परिजनों को सूचना दी गई पिता एवं परिजनों के देर रात घटनास्थल पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए जिला चिकित्सालय में मृतक के शव को रखाया गया तथा गुरुवार कि सुबह ड्यूटी डॉक्टर से मृतक का पी,एम,कराया गया मृतक विकास मरावी के आत्महत्या जैसे कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget