मारकंडे आश्रम में हुआ गायत्री महायज्ञ - आचार्य स्वामी रामकृष्णानंद publicpravakta.com


मारकंडे आश्रम में हुआ गायत्री महायज्ञ - आचार्य स्वामी रामकृष्णानंद


  श्रवण उपाध्याय अमरकंटक


 मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के मारकंडे आश्रम में पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति स्वामी मुक्तानंद बापू जी के पावन सानिध्य में , सचिव स्वामी संपूर्णानंद ब्रम्हचारी जी , थानापति विचित्रानंद महाराज जी , ऊष्मा माता जी सहित 200 सौ से 250 सौ श्रद्धालुओं की टोली के साथ नर्मदा जी के उत्तर तट से 21 मार्च को नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ किया जो की 28 तारीख को अमरकंटक पहुंच तीन दिवसीय अखंड भारत के सुख शांति व संवृद्धि के लिए गायत्री महायज्ञ प्रारंभ कर प्रार्थना किया गया । रोजाना सुबह 8 से 12 व दोपहर 3 से 5 गायत्री महायज्ञ किया जाता रहा । यह परिक्रमा टोली जहां भी रुकती है वहीं पर यह गायत्री महायज्ञ किया जाता है इस तरह करते हुए नर्मदा परिक्रमा आगे की ओर बड़ रही है  । अमरकंटक से आगे का पड़ाव 31 मार्च को शंकरानन्द आश्रम कुकर्रामठ के श्री महंत सच्चिदानंद जी के यहां आश्रम में इसी तरह गायत्री यज्ञ कर कन्या पूजन बाद विशाल भंडारा । 


30 मार्च को मारकंडे आश्रम अमरकंटक के आचार्य स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज के आश्रम में अग्नि अखाड़ा के सभापति मुक्तानंद बापू के सानिध्य में रामनवमी के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जन्हा दोपहर 11 बजे विशाल कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण , वस्त्र और दक्षिणा प्रदान कर विदा किया गया । उसके बाद नगर के साधु समाज , ब्राम्हण , भक्तजनों को प्रसाद वितरण कर वस्त्र व दक्षिणा भेट किया गया । 

नर्मदा परिक्रमा करते जन्हा जन्हा विश्राम होता जाता है वहीं पर गायत्री महायज्ञ किया जा रहा है । 

31 मार्च को अमरकंटक से नर्मदा जी की दक्षिण तट परिक्रमा प्रारंभ करते हुए 8 अप्रैल 2023 को मालसर गुजरात में परिक्रमा की समाप्ति होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget