पंचायत लोकधन की राशि खयानत मामले में 7 लोगों के विरूद्ध अपर कलेक्टर विकास ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट publicpravakta.com


पंचायत लोकधन की राशि खयानत मामले में 7 लोगों के विरूद्ध अपर कलेक्टर विकास ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट


अनूपपुर :-  अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी (पंचायत) श्री अभय सिंह ओहरिया ने पंचायत लोकधन की राशि खयानत करने के संबंध में तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच श्री पूरन कोल पिता श्री महावीर कोल व सचिव ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिम) श्री विजय पटेल पिता श्री सोहनलाल पटेल, तहसील कोतमा के ग्राम पंचायत गुलीडांड़ के पूर्व सरपंच श्री राममिलन शर्मा तथा तहसील राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्हवार निवासी ठेकेदार श्री यदुवंश नायक पिता श्री माखन नायक, ग्राम पंचायत सरई निवासी श्री सुनील सिंह परस्ते पिता श्री दुक्खू सिंह ठेकेदार, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत बहपुर श्री गुलाब प्रसाद साकेत पिता श्री राजबलि साकेत, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत ताली श्री फूलचंद्र सिंह पिता श्री बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय अपर कलेक्टर विकास (विहित प्राधिकारी पंचायत जिला पंचायत अनूपपुर) में पेश किए जाने हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget