खाम्हीडोल में 5 से अखंड रामचरित मानस की बैठकी व 6 को विशाल भंडारा
अनूपपुर :- दाण्डी महराज जी हनुमान मंदिर खाम्हीडोल दिलीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग आश्रम हनुमान मंदिर खाम्हीडोल में अनन्तकोटि ब्रम्हाण नामक भगवान श्री सीताराम जी की कृपा से बजरंग आश्रम हनुमान मंदिर खाम्हीडोल में श्री हनुमत् प्रकट्योत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 5 अप्रैल 2023 अखण्ड श्री रामचरित मानस की बैठकी प्रारंभ होगी एवं 6 अप्रैल 2023 को मानस समापन के साथ ही हवन,पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। दाण्डी महराज जी हनुमान मंदिर खाम्हीडोल दिलीप तिवारी ने भक्तानुरागी ईष्ठ मित्रों सभी को इस अवसर पर सादर आंमत्रित किया हैं।