5 अप्रैल को आयोजित होने वाली वाली कक्षा 3,4,6 व 7 की परीक्षाएं अब 8 अप्रैल से होंगी आयेजित publicpravakta.com


5 अप्रैल को आयोजित होने वाली वाली कक्षा 3,4,6 व 7 की परीक्षाएं अब 8 अप्रैल से होंगी आयेजित 


अनूपपुर :- 5 अप्रैल से स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2022- 23 की कक्षा 3,4,6 व 7 का आयोजन किया जाना था किंतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आदेश जारी कर 05 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाते हुए उक्त परीक्षा को 8 अप्रेल 2023 से करवाने का निर्णय लिया गया है ।

पत्र में  परीक्षाओं को आगे बढ़ाने संबंधी आदेश में कहा गया है कि  स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 (कक्षा 3, 4, 6 व 7 ) को संशोधित समय-सारणी अनुसार कराने विषयक।संदर्भ- रा. शि. के. का पत्र क्र. / वार्षिक मूल्यांकन / 2022-23 / 1133, दिनांक 22.02.2023 विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा स्थानीय परीक्षा सत्र 2022-23 कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु समय-सारणी जारी की गई थी। कुछ जिलों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कतिपय कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंब हुआ है। अतः पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी। अतः समय-सारणी को संशोधित किया जा रहा है। समस्त जिलों को सूचित किया जाता है कि संशोधित समय सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा (कक्षा 3,4,6, 7) का आयोजन दिनांक 08.04.2023 से 15.04.2023 की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन शालाओं को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं उन पर पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार तिथियाँ अंकित होंगी। अतः प्रश्नपत्रों के पैकेट पर संशोधित समय-सारणी अनुसार तिथियों को परिवर्तित कर लिया जावे ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।


टीप :-  परीक्षार्थी  जिस विद्यालय में अध्यनरत है , अभिवावक व  परीक्षार्थी उस  विद्यायल में जाकर संपर्क कर लेवे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget