जिले के 4037 आवासों में हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखने एवं सुनने की रही व्यवस्था
अनूपपुर :- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेषम कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जैतहरी के ग्राम छातापटपर में तथा विकासखण्ड स्तरीय मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। रीवा के एसएएफ मैदान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेष के 4.11 लाख हितग्राहियों को कर्टनरेजर द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा विकासखण्डों के 4037 आवासों में हितग्राहियों ने पूजा-अर्चना के उपरांत गृह प्रवेश किया। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 705, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत 1171, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत 657 व पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत 1504 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा हितग्राहियों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। रीवा में आयोजित कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को भी सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।