24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
अनूपपुर :- राज्य सड़क सुरक्षा समिति लीड एजेंसी के अंतर्गत दिनांक 05.04.2023 को आयोजित बैठक में पुलिस एवं परिवहन विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए हैं, जिस संबंध में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक संपूर्ण प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं इसी तारतम्य में दिनांक 24.04.2023 को जिला अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई
इस अवसर पर अनूपपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान मे थाना यातायात के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट का वितरण भी किया गया, एवं जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा एवं समतपुर तिराहा में दो पहिया वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने हेतु समझाइश देते हुए पंपलेट का वितरण किया गया।