प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 2299 हितग्राहियों को जिपं सीईओ ने जारी किया नोटिस
आवास निर्माण की राशि रखकर बैठे हितग्राहियों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई
अनूपपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवास राशि से समय सीमा में आवास का निर्माण नहीं करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अपर कलेक्टर (विकास )तथा विहित प्राधिकारी (पंचायत) श्री अभय सिंह ओहरिया ने अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 528कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत 325
जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत 713 पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत 713 इस तरह जिले के कुल 2299 हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया है नोटिस में कहा गया है कि आवास निर्माण के लिए राशि बैंक खाते से आहरण कराए जाने के पश्चात भी आवास का निर्माण नहीं किया गया है तो क्यों ना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा कर राशि की वसूली का प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाए संबंधितो को राशि का उपयोग कर आवास निर्माण कार्य निर्धारित स्तर तक एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में हितग्राहियों को 9 मई 2023 को जिला पंचायत कार्यालय मे उपस्थित होकर निर्माण कराए जाने हेतु लिखित प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि आवास निर्माण कार्य पूर्ण अथवा निर्धारित पेसी तिथि को अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी जिसकी जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी