स्व भगवत शरण माथुर की जयंती पर 13 अप्रैल को होंगे विभिन्न आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम जी की उपस्थिति में होगी विचार गोष्ठी
अनूपपुर :- श्री नर्मदे हर सेवा न्यास ,बराती धाम अमरकंटक के संस्थापक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार , मप्र भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री , भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक स्व श्री भगवत शरण माथुर जी की जयंती आगामी 13 अप्रैल को अमरकंटक में मनाई जाएगी। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के सचिव श्री रामलाल रौतेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2023 को बराती धाम अमरकंटक में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री गिरीश गौतम जी, पं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ,बिलासपुर ( छग) के कुलपति प्रो ए डी एन वाजपेयी जी एवं राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह जी की विशेष उपस्थिति में प्रात: 9.00 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ, हवन एवं भंडारे के पश्चात दोपहर 2 बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है।