आरंडी गुफा आश्रम में कैंसर शिविर हुआ संपन्न publicpravakta.com

 


आरंडी गुफा आश्रम में कैंसर शिविर हुआ संपन्न 


 श्रवण उपाध्याय 


अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित आरंडी गुफा आश्रम श्री सीताराम योगिराज औसधालय ट्रस्ट द्वारा 26 फरवरी दिन रविवार को निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन करवाया गया । इस शिविर में दूरदराज तथा आप पास से लगभग 119 मरीज जांच  हेतु आरंडी संगम आश्रम पहुंचे जिसमे 84 मरीजों ने कैंसर से संबंधित जांच करवाया , जिसमे 14 मरीज कैंसर होने से संबंधित पाए गए । इन मरीजों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में बालको कैंसर हॉस्पिटल में जांच या इलाज हेतु सलाह / बुलाया गया है । 

इस कैंसर शिविर के अवसर पर डिंडोरी जिला के कलेक्टर महोदय श्री विकाश मिश्रा , जिला चिकित्सालय अधिकारी , ब्लाक अधिकारी व उनकी पूरी टीम इस कैंसर शिविर में अपनी सेवाए देने हेतु उपस्थित हुए । 

यंहा पर हर रविवार को शिविर का आयोजन होता रहता है , अलग अलग डॉक्टर्स आते है और दूर दराज में आए मरीजों का चेकप कर दवाएं उपलब्ध करवाते है । 

दूर दराज से आए सभी मरीजों को दोपहर में निःशुल्क भोजन प्रसाद का वितरण भी किया जाता है । 

कैंसर शिविर की पूरी टीम को डिंडोरी कलेक्टर महोदय जी ने रामायण की पुस्तके भेंट स्वरूप प्रदान कर उनका अभिवादन किए  । इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स ने  भी आभार जताया और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया जिनके बिना यह कार्य संभव नहीं था । 

डाक्टर परिहार सर ने बतलाया  की काफी समय पूर्व कैंसर का एक बार शिविर लगा था अगर उसे जोड़ लिया जाय तो यह दूसरा कैंसर का शिविर होगा । अब आगे ऐसा शिविर लगता ही रहेगा । 

कलेक्टर महोदय जी ने अपने विचार व्यक्त करते समय उन्होंने कहा की कितना सुंदर जिला है मां नर्मदा का किनारा है , कितने अच्छे लोग है, जब प्रकृति न्याय करते है जब सब दरवाजे बंद होते है तब एक खिड़की खुलती है । ये आश्रम नहीं है खिड़की है रोशनदार है जो खुल गया । आप अपने अंदर से मजबूत बनिए , स्वस्थ रहिए । नशा से दूर रहिए । 

इस शिविर में डाक्टर रमेश मरावी , डाक्टर यस यस उद्दे , हरिश्चंद द्विवेदी , अजय राय , अनुपमा ,दीपशिखा , कृष्णलाल , TI भूपेंद्र सिंह करंजिया , केदार जी  आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget