सोख्ता गड्ढों में नियमों को ताक में रखकर हो रही जमकर लीपापोती
जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर और पिपरिया का मामला
कोतमा :- प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं,ऐसे में इस मिशन का उद्देश्य पूरा होते नजर नही आ रहा है सरपंच,सचिव, उपयंत्री,सीईओ आदि सभी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।स्वच्छ भारत मिशन में जमकर लापरवाही बरतकर लीपापोती हो रही है जिले में सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहुत सारे कार्य कराए जा रहे लगातार पंचायतों से कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य करने का आरोप लगता रहा हैं जो कि कहीं न कही सच साबित होता नजर आ रहा हैं ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत, जिला पंचायत में बैठे जिम्मेदारो के सामने खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं जिसके कारण शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा हैं।
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर और पिपरिया में सरपंच तथा सचिव अपनी मनमानी चलाकर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोख्ता गड्ढों का निर्माण कार्य करा रहे है इसके अलावा कार्य को स्टीमेट के हिसाब से नही किया जा रहा है और कार्य भी गुणवत्ता विहीन किया जा रहा हैं।उक्त कार्य मे जगह जगह लापरवाही और लीपापोती के सबूत दिख रहे हैं।निर्माणाधीन सोखता गड्ढों में नियम के विपरीत गिट्टी तथा रेत की जगह घटिया किस्म के खिसिया पत्थरो का उपयोग कर अपनी जेबें भरने का जुगाड किया जा रहा है।इन सोखता गड्ढों में नीचे पूरा खिसिया पत्थर डालकर ऊपरी हिस्से में लोगो को गुमराह करने के लिए गिट्टी तथा रेत की थोड़ी सी मात्रा डालकर निर्माण कार्य को पूर्ण दर्शाकर आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत बुढानपुर और पिपरिया में मुख्य सड़क के किनारे बन रहे सोखता गड्ढे जो खिसिया पत्थर का उपयोग नही किया जा सकता है,उसके लिए मेरे द्वारा सचिव तथा सरपंच को मना किया गया था मैं जाकर पुनः देखता हू,यदि ऐसा किया गया है तो दोबारा नियमपूर्वक निर्माण कार्य कराया जाएगा।
आशीष पटले
उपयंत्री,जनपद कोतमा