कार दुर्घटना में मृत गुजरात के युवक का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया अंतिम संस्कार
अनूपपुर :- विगत 9 मार्च की रात भालूमाडा थाना अंतर्गत घोड़ादफाई-कदमटोला (भालूमाडा) में कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल 33 वर्षीय युवक सत्यम पटेल पिता भरत भाई पटेल निवासी गुजरात राज्य के बडोदरा की जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने पर पुलिस द्वारा परिजनों को खबर कर शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया लगभग 1200 कि,मी,दूर से मृतक के परिजन द्वारा अनूपपुर में ही पुत्र की के अंतिम संस्कार कराए जाने की बात रखने पर स्थानी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ सामतपुर में सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार गुजरात राज्य के बड़ोदरा निवासी भरत भाई पटेल के 33 वर्षीय पुत्र सत्यम पटेल जो छत्तीसगढ़ राज्य के मनेद्रगढ़ में एक कंपनी में काम करते रहे हैं होली त्यौहार पर अपने मित्र के यहां भालूमाडा आए हुए रहे जहां 9 मार्च की रात अपने मित्र की मोटरसाइकिल से उनके परिजन को लेकर जा रहे थे तभी नगरपालिका पसान के सीएमओ शशांक आर्मो की कार के चालक की लापरवाही से कार मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे सत्यम पटेल के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर कोतमा अस्पताल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भेजा गया किंतु सत्यम पटेल के अनूपपुर पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई वही 35 वर्षीय महिला शकुन को भी कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया,शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस चौकी के द्वारा मृतक सत्यम पटेल के परिजनों की खोजबीन कर सूचित किए जाने पर मंगलवार की सुबह मृतक के पिता भरत भाई पटेल अपनी पत्नी,दामाद एवं अन्य परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने उनकी उपस्थिति में सत्यम पटेल के शव का पंचनामा एवं परिजनों के बयान दर्ज करते हुए पी,एम,की कार्यवाही कराई,इस दौरान मृतक सत्यम पटेल के पिता भरत भाई पटेल एवं परिजनों द्वारा पुत्र के शव को 12 सौ कि,मी,ले जाने की बजाए अनूपपुर में ही अंतिम संस्कार कराए जाने की इच्छा व्यक्त की जिसकी जानकारी अस्पताल चौकी के प्रधान आरक्षक मनसाराम सिंह मार्को द्वारा अनूपपुर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं फोटोग्राफर शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल द्वारा लायंस क्लब के पदाधिकारियो को जानकारी दी गई व मृतक के अंतिम संस्कार कराए जाने में सहयोग की अपेक्षा की गई जिस पर लायंस क्लब अनूपपुर व पूर्व पार्षद रामाधार बैगा के सहयोग से मृतक के शव को शव वाहन से सामतपुर में सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में सभी की उपस्थिति एवं सहयोग से अंतिम संस्कार कराया गया तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दीए,इस दौरान मृतक सत्यम पटेल के पिता भरत भाई पटेल एवं परिजनों द्वारा अपने सहर से दूर में एक अनजान व्यक्ति के साथ घटित बड़ी घटना पर शव के अंतिम संस्कार कराए जाने के सहयोग किए जाने पर अनूपपुर के नागरिकों, लायंस क्लब एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल , पूर्व पार्षद का आभार व्यक्त किए ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर