भोलगढ़ गांव में जंगली जानवर के हमले से एक बछड़ा मृत, दो घायल publicpravakta.com


भोलगढ़ गांव में जंगली जानवर के हमले से एक बछड़ा,मृत दो घायल


अनूपपुर  :- जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोलगढ़ के  लमनाखेरवा में एक पशु मालिक के वाड़ी में बंधे मवेशियों पर शनिवार की सुबह हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर एक पालतू मवेशी बछड़े को मृत कर दिया वही दो अन्य बछडे घायल हैं,घटना की जानकारी पशु मालिक द्वारा वन विभाग एवं पशु विभाग को दिए जाने पर वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई वही पशु विभाग द्वारा घायल बछडे का इलाज किया गया इस क्षेत्र में एक हिंसक वन्यप्राणी के विचरण करने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम भोलगढ़ निवासी केमला सिंह पिता स्व,डोमारी सिंह जो गांव के बाहर लमनाखेरवा मे खेत में घर बनाकर परिवार सहित रहता है 4 मार्च शनिवार की सुबह बाड़ी में बंधे पालतू मवेशियों के हल्ला करने से वह मोबाइल की टॉर्च के सहारे डंडा लेकर बाड़ी में गया तभी एक जानवर भागते हुए आभास हुआ वही देखने पर एक लाल रंग का बछड़ा जिसके गर्दन मे जंगली जानवर के काटने से दातों के निशान बने रहे व मलद्वार के पास का मांस खाया हुआ रहा तड़पते हुए स्थल पर मृत हो गया वहीं दूसरा करछा रंग के बछड़े के गर्दन में जंगली जानवर के दांत गढे रहे जिससे सूजन आई हुई रही है तीसरा लाल रंग की बछड़े के पेट के ऊपर जंगली जानवर के हमले से 2 नाखून के निशान रहे जिसकी सूचना पशु मालिक द्वारा वन विभाग एवं पशु विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए जाने पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौके में पहुंचकर मृत एवं घायल मवेशियों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की वही घायल मवेशियों का उपचार किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत बरबसपुर सरपंच बेसाहूलाल रौतेल एवं ग्रामीणों ने बताया कि एक जंगली जानवर विगत कई दिनों से बरबसपुर,भोलगढ़ एवं पोड़ी गांव के इलाके में रात के समय विचरण करता रहता है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget