वृद्ध की घर में सोते समय अज्ञात कारणों से हुई मौत,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर :- 23/03/23/कोतवाली थाना अनूपपुर के सामतपुर स्थित एक घर में किराए से रह रहे 55 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात कारणों से घर के अंदर सोते हुए स्थिति में मौत होने की सूचना पर पुलिस द्वारा पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही की है,मृतक वृद्ध की शिनाख्त रामसुख वर्मा जो एक कार्यालय में कर्मचारी रहा है के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सामतपुर के राजीव गुप्ता के यहां किराए से रह रहे 55 वर्षीय रामसुख वर्मा पिता नघई वर्मा ग्राम बिजावर थाना जवा जिला रीवा के निवासी रहे जो उपायुक्त सहकारी समितियां अनूपपुर में सहायक ग्रेड 1 पर पदस्थ रहे जो अपने पुत्र देशराज वर्मा के साथ अनूपपुर के सामतपुर स्थित राजीव गुप्ता के यहां किराए के मकान लेकर रह रहे थे मंगलवार की दोपहर रामसुख वर्मा कार्यालय में रहे वही उनका पुत्र देशराज वर्मा अपनी बहन के यहां सतना गया हुआ था देर शाम ऑफिस से आने के बाद रामसुख वर्मा अपने कमरे में अंदर से बंद कर सो गए रहे जो दूसरे दिन बुधवार को ना उठने पर मकान मालिक के पुत्र स्वयं गुप्ता घर की खिड़की से झांक कर देखा तो रामसुख वर्मा पलंग पर लेटे हुए रहे हैं जिस पर उनके किसी भी तरह की हरकतें आवाज करने के बाद भी ना होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर के निरीक्षक अमर वर्मा एवं प्रधान आरक्षक आर,के,यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड कर देखा कि रामसुख वर्मा पलंग पर थी जिनकी की मौत हो चुकी थी वृद्ध के शव को देर शाम जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर शव परीक्षण कक्ष के फ्रिजर में रखा गया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई गुरुवार की सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस द्वारा शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच दौरान वृद्ध की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर भी प्रारंभिक रूप से हार्ड अटैक की होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर