समाज कल्याण और मध्यप्रदेश निर्माण की भावना से करें कार्य --- डा जितेन्द्र जामदार publicpravakta.com


समाज कल्याण और मध्यप्रदेश निर्माण की भावना से करें कार्य --- डा जितेन्द्र जामदार 


जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय बैठक संपन्न


अनूपपुर/अमरकंटक :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में जन अभियान परिषद अनूपपुर जिले के नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के लोगों ने यहाँ स्वच्छता, पौधारोपण का कार्य किया। इसके पश्चात

परिषद के नवांकुर , प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियो ,परामर्शदाता , सीएमसीएलडीपी छात्र एवं मेन्टर्स की बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा जितेन्द्र जामदार ने कहा कि परिषद के स्वयंसेवक के रुप में करने के लिये हमारे पर स्थायी और लक्षित कार्य होते हैं। जनसेवा , तिरंगा यात्रा,  

विकासयात्रा, भोपाल में 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के आयोजन जैसे सम सामयिक विषयों में भी हम मजबूती से कार्य करते हैं। जबकि जल संरक्षण, पौधा रोपण, शाला चलो अभियान, शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना और 

राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों पर कार्य करना ,हमारे स्थायी कार्य हैं। २३००० प्रस्फुटन समितियाँ, हजारों नवांकुर समतियों , ५००० से अधिक संस्थाओं के तीन लाख से अधिक 

क्षमता ,सामर्थ्यवान लोग हमारे पास हैं। हम सक्षम हैं, हम योग्य हैं ,हम जिम्मेदार लोग हैं इसलिए हमें कार्य दिया जाता है। 

 परिषद के संभागीय समन्वयक श्री प्रवीण पाठक, जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, नवांकुर - प्रस्फुटन चयन समिति के सदस्य श्री मनोज द्विवेदी, श्री फत्ते सिंह के साथ प्रस्फुटन,नवांकुर समितियों के पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी बचाओ, आदर्श ग्राम के निर्माण में जन अभियान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान है।

वृक्षारोपण से अधिक उसके संरक्षण पर ध्यान देना होगा।



संख्या बढाने, फोटो खिंचवाने और प्रचार के लिये पौधा ना लगाएं। चार बोरी जोड़ कर पानी संरक्षण का हल्का प्रयास ना हो


जल संरक्षण का कार्य बेहतरीन और लक्ष्य परक हो। संस्कार के लिये लोगों के मन में विश्वास जगाना होगा। तभी संस्कार केन्द्र का औचित्य है। जनजातीय समाज की परंपराओं, संस्कारों पर अपनी बात मत थोपिये।‌ डा जामदार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस अवसर पर लोगों को संकल्प दिलाया कि जन अभियान परिषद के सभी कार्यों के केन्द्र में स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण और समाज कल्याण की भावना हो। इससे पूर्व सुश्री प्रतिभा साहू, बुढानपुर, कोतमा ने  प्रदेश उपाध्यक्ष और बैठक में उपस्थित लोगों को बतलाया कि जन अभियान परिषद गाँव की तस्वीर बदलने का कार्य कर रहा है। उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के विषय में किये गये कार्यों की जानकारी दी।

नगर विकास प्रस्फुटन समिति जमुना / पसान की पार्वती वर्मा ने बतलाया कि संस्कार केन्द्र के माध्यम से सांस्कृतिक कला के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। जिसमें २०से अधिक  गरीब बच्चों को आगे बढाने और सेवा, पर्यावरण, स्वास्थ्य ,संस्कृति के लिये कार्य किया जा रहा है। बुढानपुर ,कोतमा के श्री छविकांत मिश्रा ने कहा कि जन अभियान परिषद के साथ कार्य करना

गर्व और सौभाग्य की बात है । उन्होने बतलाया कि किस तरह से उनकी संस्था ने एक 

बुजुर्ग महिला कॊ एक्सीडेंट के बाद मदद की और

उनके इलाज के बाद ट्राय सायकिल उन्हे प्रदान किया।

 विद्यानन्द शुक्ला अनूपपुर 

स्वयं सेवी संगठनों को एक बड़ा मंच मिला। उन्होंने जानकारी दी कि मैने जैविक कृषि पर विशेष कार्य किया है किसानों को जागरुक कर रहे हैं। धान की श्री पद्धति खेती का प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्रीमती पुष्पा पटेल , अनूपपुर की संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में नि: शुल्क ट्रेनिंग सेंटर का संचालन कर बच्चों , महिला रोजगार आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। श्रि ओंकार सिंह की समिति ने बैहाटोला ,कोतमा में नशामुक्ति पर सराहनीय कार्य किया है। टीकम सिंह नायक 

जैतहरी ने परामर्श दाता के रुप में कार्य करते हुए पोंडी मे 80  बैगा परिवारों के लिये जल उपलब्धता पर कार्य किया है। उन्होंने

नदी में बोरी बंधान किया। अब जनजातीय परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है। 

कोतमा के मो नजीर  

 2015-16 से परिषद के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बतलाया कि कोरोना काल में एक बच्ची के माता पिता का देहावसान हो जाने पर उसे अनुदान राशि दिलवाने और उसकी पढाई निरंतर चलती रहे ,इस हेतु उन्होंने लगातार मदद की है । यह बालिका अभी कक्षा 11 में पढ रही है। राजेन्द्रग्राम के श्री शुभम अग्रवाल एम टेक हैं और जन अभियान परिषद के माध्यम से समाज कल्याण का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्मदिन अवसर पर बैठक के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget