दु
र्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री का गिरा एप्पल मोबाइल लक्ष्मण राव के प्रयास से मोबाइल हुआ हासिल
अनूपपुर :- दुर्ग जम्मू तवी ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री का जैतहरी के आसपास एसी कोच से लगभग डेढ़ लाख रुपए लागत का एप्पल मोबाइल गिर गया।जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल ट्रेन टीटी को दी।जिस पर ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता एवं संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव को टीटी ने एप्पल मोबाइल गिरे व्यक्ति के सामने जानकारी दी एवं सहयोग की अपेक्षा की।जिस पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव ने तत्काल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार,
पेन्ड्रारोड़ शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष एन.हेमंत कुमार, अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर,अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी एम.एल.यादव को सूचना देकर मोबाइल खोजने में सहयोग मांगा।इस पर संयुक्त रुप से खोजबीन हेतु आरपीएफ टीम,रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी व अनूपपुर,जैतहरी से अनूपपुर के रेलवे कर्मचारी जैतहरी के टीम छूल्हा से जैतहरी कि कार्यरत की मैन एवं ट्रैकमेटनर जय सिंह,कमलेश राठौर, मेट कमला राठौर,अनूपपुर के ट्रैक मेंटेनर अमित कुमार,युवा कांग्रेस नेता संजय पटेल ने खोजबीन कर जैतहरी निवासी पंकज राठौर के पास एप्पल मोबाइल जानकारी की सूचना दी।
रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव ने अपने मित्र चैतन्य मिश्रा को जानकारी देकर लोकेशन ट्रैक कराने के लिए कहा।जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस से सहयोग लेकर लोकेशन ट्रैक करा कर जानकारी दी।जिस पर लोकेशन के हिसाब से मोबाइल को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।जैतहरी लहरपुर निवासी पंकज राठौर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए तत्काल मोबाइल जो उसे रेलवे ट्रैक पर मिला था उसे वापस कर दिया।जिसे रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव आरपीएफ अनूपपुर को सौंपेंगे।
रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं आरपीएफ के प्रयास से रेल यात्री मनजीत को अपने एप्पल मोबाइल मिलने की सूचना दी गई जिस पर मनजीत ने रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया हैं।