लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स अनूपपुर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बघेलखंड की सुगंध के साथ हुआ संपन्न
अनूपपुर :- मुख्य अतिथि के रूप में बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी, गेस्ट ऑफ ऑनर ज्वाइंट कलेक्टर अनूपपुर अंजलि द्विवेदी, स्पेशल गेस्ट अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी और स्पेशल गेस्ट पंडित सचिन शर्मा( युवा एकता परिषद) और उनकी सभी टीम ने शिरकत की
वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में पूरे अनूपपुर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में सभी को अनुमति नहीं थी केवल बच्चों के माता-पिता एवं उनके दादा-दादी को ही पास मिले हुए थे पर फिर भी लोगों का हुजूम लिटिल स्टेप्स के प्रांगण में देखते ही बनता थाl
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि हर कार्यक्रम एक संदेश देने वाला था, कोई स्कूल जाने के ऊपर, कोई मम्मी के प्यार के ऊपर, कोई पिता समर्पण और बलिदान के ऊपर , सोशल मीडिया का प्रयोग ना करें, बालिकाओं को कोख में ना मारे, कचरे को डस्टबिन में डालें, प्लास्टिक का उपयोग ना करें, बच्चों की तस्करी और बच्चों से भीख मंगवाना, बच्चों में उर्जा भर दे ऐसा मोटिवेशनल आदि कार्यक्रम के बिंदु रहेl
सभी कार्यक्रमों में लोगों की आंखें नम दिखाई दी
और कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गयाl लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स का मानना यह है कि कोई भी बच्चा सेकंड नहीं होता ,सभी बच्चे फर्स्ट होते हैं l बच्चे के चेहरे पर खुशी और मम्मी पापा की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थेl कार्यक्रम की भव्यता और अखंडता और यह सबसे बढ़कर अभिभावकों का लिटिल स्टेप्स के लिए प्यार देखते ही बनता था l
दो दिवसीय कार्यक्रम में लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अनूपपुर में शिक्षा के एक नए दौर की शुरुआत की है जिसमें हर एक बच्चे को प्राथमिकता दी गई और हर एक बच्चे को कामयाब बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है
मैनेजर प्रशांत अग्रहरी ने मंच से किया ऐलान
आने वाला वक्त अनूपपुर के लिए एक बेहतर शिक्षा के दरवाजे खुलेगा और लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब एक शिक्षा के नए दौर की शुरुआत कर रहा है जिसमें लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में एडमिशन पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक नहीं होंगे l एडमिशन मात्र नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी में होंगे l बच्चों का पहली से लेकर आठवीं तक का स्तर अब वह होगा जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगीl
सभी शिक्षक गण, सभी ड्राइवर भैया, सभी स्कूल की दीदी, नल का काम करने वाले, बिजली का काम करने वाले, रेत का काम करने वाले, गिट्टी का काम करने वाले, पेट्रोल पंप आदि सभी लोगों को लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने हाथ जोड़कर लिटिल स्टेप्स के साथ काम करने के लिए धन्यवाद किया और उन्हें स्टेज पर बुलाकर सम्मानित कियाl
विद्यालय के मैनेजर प्रशांत अग्रहरी ने सारे कार्यक्रम के इतना भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होने का सारा श्रेय चीफ गेस्ट अविनाश तिवारी और उनकी टीम को दिया एवं विद्यालय की प्रिंसिपल अंजली मिश्रा और सभी शिक्षकों गीतांजली विश्वकर्मा, उषा सोनी, पूजा चतुर्वेदी, जूली सरकार, के. संतोषी यादव , सरिता पांडे, दुर्गेश्वरी राठौर, पूजा कोरी, रजनी सिंह, किरण राठौड़, प्रतिमा चतुर्वेदी, अंकिता पांडे, शिवानी गुप्ता, रेनुका गोस्वामी, अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे, जागृति रैकवार, सोनम सिंह, अर्चना पटेल, सुभाष राठौर, शिवम शुक्ला, हरिशंकर शर्मा, दीक्षा पांडे, सत्यवती ,प्रिया शर्मा, अजय सिंह राठौर, प्रभात सिंह, शुभांगी कोल, प्रियंका शुक्ला, पूजा सोनी, रिया मिश्रा, उषा पटेल, साक्षी मिश्रा, नीलपी सिंह बघेल, खुशी सिंह,शाखा-2 की प्रिंसिपल मंजु लता सिंह, मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर, एकता गर्ग, काजल सिंह, अपेक्षा शुक्ला,स्वागत नामदेव ,शुभा मिश्रा, स्कूल की दीदी सीता राठौर, कविता राठोर, मीना सिंह, रानी राठौर, लीलावती राठौर, गुड़िया राठौर और गार्ड भैया ओमप्रकाश सिंह, मोहन राठौर, नाथूलाल राठौर और सभी ड्राइवर भैया सोनू दहिया, मनोज कुशवाहा, राजेंद्र साहू, संतोष रौतेल, अमन दहिया, मजनू सिंह, अजय सिंह, जीतू कोल, सुरेंद्र पटेल, कमला राठौर, सुरेश सिंह, अरुण राठौर और स्कूल के साथ हमेशा काम आने वाले जयकुमार कंस्ट्रक्शन वर्क, रवि शंकर राठौर इलेक्ट्रिशियन, शैलेंद्र पटेल गिट्टी वर्क, एसएसआर ट्रेडर्स सभी पेंटिंग एंड हार्डवेयर, पंकज ट्रेडर्स हार्डवेयर का सामान, राठौर आयरन सीमेंट एंड आयरन का काम, राजा रौतेल पुताई एंड पुट्टी का काम, गोलू रौतेल, आनंद रौतेल और नागेश रौतेल पोस्टर लगाने का काम, पंकज आर्ट्स सभी प्रकार के फ्लेक्स का डिजाइन एंड वर्क, पिक्चर परफेक्ट डिजिटल स्टूडियो का काम, विजय बर्तन, राहुल बर्तन, अंकित केसरवानी ट्रेडर्स, यादव पेंटर, साकेत आर्ट्स पेंटिंग वर्क, रोजी आर्ट्स पेंटिंग वर्क, प्रज्ञा गारमेंट्स, बाल्मीकि पेट्रोल पंप, जीतू महतो वॉशरूम क्लीनिंग वर्क, कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स, स्पाइसी रेस्टोरेंट, रवि डीजे, राज टेंट हाउस, रामा टेंट हाउस, मनोज टाइल्स वर्क, अथर्व टाइल्स, साइना टाइल्स, महावीर टाइल्स, अभिषेक किराना स्टोर, अमन ब्रदर्स, हर्षिता किराना स्टोर आदि को दिया और कार्यक्रम की मुख्य कोरियर ऑफर मोनी राव को दिल से धन्यवाद कियाl