पंचायत सचिव ने बनवाया खुद का बीपीएल कार्ड ? ले रहा था शासकीय योजनाओं का लाभ publicpravakta.com


पंचायत सचिव ने बनवाया खुद का बीपीएल कार्ड ? ले रहा था शासकीय योजनाओं का लाभ


अनूपपुर :-  ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव स्वयं को दस्तावेजों मे गरीब बताकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का मामला सामने आया हैं। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा जिनका नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। जो पिछले कई वर्षो से बीपीएल राशन कार्ड की योजनाओं का लाभ लेते हुये अपने आप को पात्र बता रहा है। राज्य सरकार के मध्य प्रदेश स्टेट फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटाडाड (क्योटार) निवासी सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा का नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। राशन मित्र पोर्टल पर परिवार आईडी क्र. 23966123 है। उक्त बीपीएल कार्ड सूची में 6 सदस्यो के नाम जिसमें एक सदस्य स्वयं सचिव दिलीप कुमार शर्मा भी है। जिनकी समग्र आईडी क्रमांक 180232605 दर्ज है। सचिव दिलीप कुमार शर्मा पंचायत सचिव के रूप में अनूपपुर जिले के कई ग्राम पंचायतों में कार्य कर चुका हैं और आज वर्तमान में ग्राम पंचायत बहेरबांध में पदस्थ है। वर्तमान में उसे राज्य सरकार द्वारा हजारों रुपए वेतन भी मिल रहा है। इसके बावजूद भी वह कई वर्षो से लगातार पंचायत सचिव होने के साथ बीपीएल राशन कार्ड धारक बनकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए एक बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। मृत व्यक्तियों के नाम पर लिया गया पीएमकेजीवाई योजना का लाभ मामले में भ्रष्टाचार की हद तब हो गई, जब उक्त बीपीएल कार्ड में प्रदर्शित 8 सदस्यो में जिनके नाम से हर महीने सरकारी राशन दुकान से राशन लिया जा रहा था, उनमें से 2 सदस्यो जिनमें स्व. रामप्रसाद शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116100486 तथा स्व. देवमुनि शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116102503 की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी थी। बावजूद दोनों मृत सदस्यो के नाम पर माह दिसम्बर 2022 तक उनके हिस्से का राशन लिया गया था। माह जनवरी 2023 में दोनो मृतकों का नाम काटने के बाद भी सचिव द्वारा मुफ्त राशन योजना के तहत माह जनवरी-फरवरी 2023 का अपने हिस्से का मुफ्त राशन प्राप्त किया गया है, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है। शिकायत के बाद समग्र से अलग कराया गया नाम मामले की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से होने के बाद सचिव दिलीप शर्मा द्वारा अपना नाम समग्र आईडी तथा बीपीएल कार्ड से पृथक करा लिया गया। किंतु इससे पहले बीपीएल कार्ड का लाभ लेते फरवरी 2023 तक सरकारी राशन प्राप्त करते हुए सचिव दिलीप शर्मा द्वारा जिस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। वहीं अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget