सरस्वती शिशु मंदिर में योग शिक्षा की राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन publicpravakta.com


सरस्वती शिशु मंदिर में योग शिक्षा की राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन 


अनूपपुर/अमरकंटक :- माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण स्थल में अखिल भारतीय योग केंद्र पर योग शिक्षा की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ , जिसमे आज के मुख्य अतिथि श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी कुलपति  (ई गा रा ज जा वि.) अमरकंटक , डॉ विजय नाथ मिश्र ओ यस डी कुलपति (igntu) , के स्थानू मूर्ति जी प्रभारी केंद्र अमरकंटक (अखिल भारतीय योग शिक्षा ) , राजेश जी संयोजक केंद्र दिल्ली (अखिल भारतीय योग शिक्षा ) , संत श्री लवलीन बाबा ( परमहंस धारकुंडी आश्रम अमरकंटक ) , देवेंद्रनाथ चतुर्वेदी जबलपुर ( प्रांत प्रमुख जनजाति शिक्षा ) , चुन्नीलाल ओपचे छिंदवाड़ा ( प्रांतीय योग प्रमुख ) , राम शिरोमणि शर्मा शहडोल ( विभाग समन्वयक ) की प्रमुख रूप से गरिमामयी उपस्थिति रही । 

योग शिक्षा की राष्ट्रीय कार्यशाला के पूर्व विराजमान भगवती मां वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण के बाद सरस्वती बंदना की गई । 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमे योग की महिमा बताई गई । 


यह योग का कार्यक्रम 15 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक चलेगा । इस योग शिक्षा कार्यशाला में देश के अनेक प्रांतों से लगभग 50 योग शिक्षा प्राप्त करने शिक्षक पहुंचे , जो की इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर योग सीखेंगे और अपने प्रांत जाकर योग शिक्षा का विस्तार करेंगे । यह कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर अमरकंटक प्रांगण में ही योग के लिए नवनिर्मित भवन में संचालित हो रही है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा , आचार्य लखन द्विवेदी , बलराम साहू , रविशंकर तिवारी , रोहित लाल त्रिपाठी , शिव प्रसाद त्रिपाठी , कोदू लाल श्रीवास , महेंद्र गुप्ता , भरत लाल चंद्रवंशी , अनुराधा सिंह , विंदू शर्मा , नीतू सिंह , राम प्रसाद राम , राममिलन परस्ते , ओम प्रकाश चौधरी , सुरेश बरमैया , प्रद्युमन सिंह आदि की उपस्थिति सराहनीय रही ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget