अमरकंटक में सामूहिक स्वच्छता एवं पौधारोपण कर मनाया श शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन
जन अभियान परिषद अनूपपुर ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण का लिया संकल्प
श्रवण उपाध्याय
अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 05 मार्च 2023 को प्रातःकाल सावित्री नदी के तट पर दिन रविवार को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा अमरकंटक में स्वच्छता अभियान , पौधारोपण , माता नर्मदा जी आरती करके श्री चौहान के कुशल नेतृत्व में स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लेकर उनके यशस्वी, स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
सावित्री सरोवर में स्वच्छता अभियान --
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा जितेन्द्र जामदार , शहडोल संभाग के समन्वयक श्री प्रवीण पाठक, अनूपपुर जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री मनोज द्विवेदी, ब्लाक समन्वयक श्री फत्ते सिंह,श्री सौरभ मिश्रा,श्री रवि शुक्ला के साथ जिले के सभी नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों, समाजसेवी संगठनों , प्रणाम नर्मदा युवा संघ के श्री विकास चंदेल, परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों के साथ गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों ने अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर से लगे सावित्री सरोवर में प्रातः 7ः30 बजे से स्वच्छता का कार्य किया। सामूहिक रुप से सरोवर में उगी खरपतवार, वनस्पतियों और कचरे को सावधानी से बाहर निकाला गया। यह ध्यान रखा गया कि स्वच्छता कार्य के दौरान सरोवर का इकोसिस्टम प्रभावित ना हो।
परिसरों में लगाए पौधे ---
मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्मदिन पर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए परिसरों में पौधे लगाए गये। जन अभियान परिषद ने जमुनादादर स्थित जनजातीय छात्रावास परिसर में आम , जामुन ,नीम , अनार के पौधों का रोपण किया। यहाँ डाक्टर जामदार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो फुट गहरा गड्ढा खोद कर उसमे कोयला डालकर चार से पांच फुट ऊंचे पौधे का रोपण करके उसे संरक्षण प्रदान करें।
आश्रम में लगाया रुद्राक्ष
मृत्युंजय आश्रम में ब्रम्हलीन महात्मा स्व शारदानंद जी महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में आश्रम परिसर के अन्दर रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। डा जामदार और उनकी धर्मपत्नी डाक्टर श्रीष जामदार ने समाजसेवी संत श्री हिमाद्री मुनि जी महाराज से श्री कल्याण सेवा आश्रम में जाकर भेंट की। वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाशंकर पाण्डेय, श्री श्रवण उपाध्याय की उपस्थिति मे उन्होंने अमरकंटक में नर्मदा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाराज जी से विस्तृत विचार विमर्श किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्मदिन अवसर पर नर्मदा उद्गम मन्दिर में परिषद के स्वयंसेवकों ने पूजा अर्चना, आरती करके प्रसाद का वितरण किया ।