सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सबका दायित्व है: बसंता कुमार मिश्रा
एमबी पावर में सुरक्षा सप्ताह का समापन
अनूपपुर/जैतहरी :- विकाश की हर गतिविधि में जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दिया जाना अनिवार्य है, क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है। किसी भी औद्योगिक परिसर में सेफ्टी का पालन सबका मूल दायित्व है। हमारा संयंत्र इस मामले में एक आदर्श मानक है।" हिंदुस्तान पावर समूह के ताप उपक्रम एमबी पावर के सीओओ और प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा ने परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में यह कहा।
उन्होंने कहा कि सेफ्टी मानकों के मामले में हम तभी एक आदर्श उद्योग कहलाएंगे, जब सेफ्टी के प्रति सभी सजग हों। इस अवसर पर प्लांट के ओ एंड एम हेड अजीत चोपड़े ने कहा कि सबसे आदर्श स्थिति वह होती है जब सेफ्टी फर्स्ट की अवधारणा हम सबके लिए मूल मंत्र बन जाए।
सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 4 मार्च को सामूहिक पौधारोपण से हुआ। इस मौके पर एक विशाल सेफ्टी रैली निकाली गयी, जिसमें अधिकारियों और कामगारों ने उत्साहित भागीदारी निभायी। संयंत्र प्रमुख ने सेफ्टी ध्वज फहराया और सभी सहभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। उन्होंने कंपनी परिसर में पर्यावरण प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया। प्रीसीजन,आलोक कंस्ट्रक्शन,स्टार इलेक्ट्रिकल समेत कई अनुबंधित एजेंसियों की भागीदारी से शुरू हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा थीम पर आधारित क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता, माडल प्रदर्शन, स्लोगन-कविता-व्याख्यान प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ। इनमें कंपनी कर्मियों, अधिकारियों और कामगारों ने उत्साहित भागीदारी निभाई। सेफ्टी विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार, रक्षात्मक वाहन चालन, दुर्घटना जोखिम आदि पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। समापन समारोह में सेफ्टी टीम ने सुरक्षा सतर्कता को केंद्र में रखकर नुक्कड़ नाटक की यादगार प्रस्तुति पेश की। कंपनी प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों ने विजेताओं को उपहार और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर बेस्ट हाउसकीपिंग के लिए मिल मेनटेनेंस टीम को प्रथम विजेता की ट्राफी दी गयी, वहीं दूसरा पुरस्कार बैलेंस आफ प्लांट विभाग (बीओपी) को दिया गया। सेफ्टी के प्रति सतर्कता के लिए सर्वश्रेष्ठ विभाग की ट्राफी टर्बाइन मेनटेनेंस टीम को प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन सेफ्टी और पर्यावरण विभाग के प्रभारी डा. भोला प्रसाद कुशवाहा ने किया। उन्होंने सेफ्टी मानकों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर रोशनी डाली। कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आरके खटाना ने कंपनी की औद्योगिक सुरक्षा संस्कृति को प्रेरक बताते हुए समारोह के अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का थीम था "हमारा लक्ष्य: शून्य नुकसान।"