राजस्व अधिकारी सोमवार से तीन दिवसीय अवकाश पर publicpravakta.com


राजस्व अधिकारी सोमवार से तीन दिवसीय अवकाश पर 


पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करना एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग


अनूपपुर :- शासन द्वारा पूर्व में की गई तीन मांगो पर अबतक विचार न किये जाने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मप्र राजस्व अधिकारी (क0प्र0से0) संघ के आहवाहन पर 17 मार्च को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप का तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने की चेतवनी दी हैं। राजस्व अधिकारियों ने सौपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि 14 अक्टूबर 2023 व 28 फरवरी 2023 को शासन के समक्ष अपनी मांगों राजस्व अधिकारियों पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित किया जाना एवं राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेक निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। किन्तु आज तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है। जिसे लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय पर हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) 20- 22 मार्च तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने का निर्णय लिया हैं। अनूपपुर जिले के समस्त अनुभाग के समस्त अधोहस्ताक्षरी राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) प्रांतीय संघ के निर्णय अनुसार 20- 22 मार्च तक तीन दिवस सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश दिवस में हमारे द्वारा अपने कार्यालयीन डोंगल (डिजिटल साईंन), शासकीय वाहन वापस किया जा रहा हैं साथ ही हम समस्त प्रशासकीय व्हाट्स ग्रुप से पृथक रहेगे। अवकाश की अवधि में हम राजस्व अधिकारी वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी सहित समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगें। ज्ञापन सौंपने में अनूपपुर तहसीलदार भागीरथी लहरें, तहसीलदार पुष्पकराजगढ़ टेशूराम नाग, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रसाद प्रधान, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह, भावना डेहरिया, दीपक कुमार तिवारी, शशांक शेंडे एवं अदित्य द्विवेदी शामिल रहें

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget