अभिभाषक संघ कोतमा ने माननीय उच्च न्यायालय की समयबद्ध निराकरण योजना पर जताया विरोध publicpravakta.com


अभिभाषक संघ कोतमा ने माननीय उच्च न्यायालय की समयबद्ध निराकरण योजना पर जताया विरोध 


भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने अभिभाषक संघ के विरोध प्रर्दषन का किया समर्थन कोतमा के अभिभासको ने किया  मनोज द्विवेदी का आभार व्यक्त 


कोतमा :-  मध्यप्रदेष राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा 23 मार्च से 25 मार्च तक मध्यप्रदेष के माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जिला न्यायालयो में 25 चिन्हित प्रकरणो के समयबद्ध निराकरण की जो योजना लागू की गई है उसके विरोध में न्यायलीन कार्यो से विरक्त रहने के लिये गये निर्णय का समर्थन करते हुये कोतमा अभिभाषक संघ ने भी अपना विरोध जताते हुये माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय कोतमा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्हेाने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 चिन्हित प्रकरणो के समयबद्ध निराकरणो की जो योजना लागू की गई है उससे अधिवक्ताओ और पक्षकारो को कठिनाईयां हो रही है जिसके संबंध में माननीय उच्च न्यायालय को पहले भी अवगत कराया जाता रहा है और लगातार उक्त योजना को वापिस लिया जाकर पूर्वानुसार यूनिट सिस्टम लागू करने का अनुरोध किया जाता रहा है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय की ओर से आष्वासन के बावजूद कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नही की गई। 

मनाया गया प्रतिवाद दिवस


कोतमा अभिभाषक संघ के द्वारा मध्यप्रदेष राज्य अधिवक्ता संघ के आवाहन पर अधिवक्ताओ को आ रही कठिनाईयो को लेकर 23 मार्च से 25 मार्च तक न्यायालीन कार्यो से विरक्त रहते हुये प्रतिवाद दिवस मनाया गया। उन्होने कहा कि पक्षकारो एवं अधिवक्ताओ के हित व अहित को दृष्टिगत रखते हुये माननीय उच्च न्यायालय को लागू की गई योजना में कार्यवाही करनी चाहिये। कोतमा अभिभाषक संघ द्वारा मनाये जा रहे प्रतिवाद दिवस के दूसरे दिन 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर व कोतमा विधानसभा के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी ने भी न्यायालय पहंुचकर अपना समर्थन दिया और माननीय उच्च न्यायालय से अभिभाषक संघ की मांगो पर विचार करने का विनम्रता पूर्ण आग्रह किया। इस दौरान कोतमा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेष सोनी ने सौंपे गये ज्ञापन पर विचार करने की मांग माननीय उच्च न्यायालय से की।

यह रहे उपस्थित

अभिभाषक संघ कोतमा के द्वारा मनाये जा रहे प्रतिवाद दिवस पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेश सोनी, त्रिवेणी शंकर तिवारी एडवोकेट, मुकेश तिवारी एडवोकेट, शिव विश्वकर्मा एडवोकेट, केदार गौतम एडवोकेट, राजेश शर्मा एडवोकेट, सतीश निगम एडवोकेट, रामकिशोर जयसवाल एडवोकेट, राजेंद्र तिवारी एडवोकेट, गणेश यादव एडवोकेट, गोरेलाल नामदेव एडवोकेट, इस्तियाक अहमद एडवोकेट मनोज तिवारी रफी एडवोकेट और गंगाधर पटेल, ब्रजकिशोर, संतोष तिवारी, संजीव तिवारी, कमलेश सोनी, इकबाल अहमद, इश्तियाक अहमद आदि कई वरिष्ठ एवं अधिवक्ता साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget