बालयोगी लक्ष्मणदास को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने का है आरोप publicpravakta.com


बालयोगी लक्ष्मणदास को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने का है आरोप


अनूपपुर :- फर्जी वसीयत बना ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के प्रयास में राजस्था न पुलिस ने बालाजी के रमेश्वारदास की शिकायत पर महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी धाम अमरकंटक को करौली जिले टोडामिल थाने की पुलिस ने गुरूवार को अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। टोडामिल थाने के एसएचओ ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की सम्पुति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद टोडामील थाने की पुलिस कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया किन्तु उपस्थित नहीं हुए जिस पर गुरूवार को टोडामिल थाने की पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रत अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई। 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार अमरकंटक बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास के ऊपर राजस्थान के टोडाभीम थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मामला सामने आया कि लक्ष्मणदास द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता व कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु पश्चात वर्ष 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा, जिस पर बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास द्वारा राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कूट रचित कर वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार करने के अरोप में राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध था जिसे गुरूवार की शाम राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget