एसडीईआरएफ की टीम ने पानी मे डूबे युवक का शव निकाला
अनूपपुर :- दिनांक08/03/2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम अनूपपुर से सूचना प्राप्त हुई की थाना रामनगर के अन्तर्गत व्यक्ति तालाब में व्यक्ति डूब गये है डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के निर्देशन में सर्च करने हेतु SDERF HG टीम सर्च करने हेतु रवाना किया गया टीम घटनास्थल में पहुंच कर देर रात्रि तक सर्च किया गया बाडी नहीं मिल पाई दिनांक 09/03/2023 को पुनः सर्च करते रहे बाद जबलपुर से SDERF की टीम मय गोताखोर सामग्री साथ पहुच कर डूबे व्यक्ति की बाडी शाम को निकाल लिया गया बाद में पुलिस के सुपुर्द किया गया
टीम प्रभारी श्री आर एन भवेदी प्लाटून कमांडर अनूपपुर एवं डीप डायवर्स ( गोताखोर) प्रभारी विजय सिंह जबलपुर टीम सदस्य 1 .नायक - मुन्ना लाल 2 . बालेन्द्र द्विवेदी 3 .भूपेन्द्र सिंह 4अनुज कुमार 5 .लोकपाल 6. रामेश्वर सिंह 7. संजय सिंह एवं जबलपुर टीम