कलेक्टर ने बैरीबांध व सजहा के वेयर हाऊस का निरीक्षण कर लिया जायजा
अभिलेखों के मौके पर संधारण के दिए निर्देश
अनूपपुर :- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिल व वेयर हाऊस की गतिविधियों की जानकारी लेने कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने ग्राम बैरीबांध में संचालित बाल गोविन्द राईस मिल तथा शिवाय वेयर हाऊस व ग्राम सजहा में स्थित विंध्या इरेक्टर्स प्राईवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित सर्व संबंधित उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने चावल की गुणवत्ता की जांच के साथ ही गोदाम में भण्डारित खाद्यान्न के स्टाॅक तथा विश्लेषण प्रतिवेदन संधारित नही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए अभिलेख पंजी के संधारण मौके पर किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने वन्या प्लस नमक की पैकिंग भण्डारित खाद्यान्नों तथा उचित मूल्य दुकानों तथा महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों तक भेजे जाने वाले खाद्यान्न की जानकारी ली व निर्धारित परिवहन व्यवस्था के प्लान के संबंध में निर्देशित किया गया।