सामाजिक कुरीतियों और लोकशाही की बुराईयों को दूर करती है पत्रकारिता- रामलाल रौतेल publicpravakta.com


 सामाजिक कुरीतियों और लोकशाही की बुराईयों को दूर करती है पत्रकारिता- रामलाल रौतेल 


उत्पादन से समृद्ध और शक्तिशाली बनता है राष्ट्र- कमिश्‍नर राजीव शर्मा


अनूपपुर :- कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा है कि सामाजिक कुरीतियों और लोकशाही की बुराईयों को पत्रकारिता दूर करती है। उन्होंने कहा कि राजनीति और समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास पत्रकारिता ने जिम्मेदारी के साथ किया है और निरन्तर कर रही है। इस कार्य में पत्रकारिता ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल आज अनूपपुर में एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संभागीय इकाई शहडोल के तत्वावधान में 28 फरवरी को होटल गोविन्दम में आयोजित पत्रकार सम्मान समारेाह एवं वार्षिक कलैण्डर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया। 


समारोह को संबोधित करते हुए कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि कोई भी देश उत्पादन से समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनता है। उन्होंने कहा कि देष समृद्ध और शक्तिशाली बने इस हेतु हमें उत्पादन बढ़ाने के लिए संसाधन बढ़ाने पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए हमारे सामाजिक मूल्य अच्छे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा समाज विश्‍व का एक ऐसा समाज है। जिसमें एक वर्ष में दो बार मां की शक्ति की पूजा होती है। कमिश्‍नर ने कहा कि सनातन धर्म विश्‍व का ऐसा धर्म है जो सभी को स्वतंत्रता और प्रजातंत्र की सीख देता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब जिम्मेदार नागरिक बनकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के लोग ऊर्जावान है। गंगा मैया को पानी देने वाली पुण्य भूमि के लोग हैं। यहां की पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो समाज को सरकार से जोड़ने की कड़ी का काम करती है। सरकार की बात आम जनता तक व जनता की आवाज सरकार तक पहुचाती है। पत्रकारिता समाज और सरकार को एक माला में पिरोकर दोनो साथ उसके सुख दुख में खड़ी रहती हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget