रंगों की तरह घुल मिल कर एक रहें, खुशियाँ बिखेरें --- रामलाल रौतेल, रौतेल निवास पर होली मिलन समारोह संपन्न publicpravakta.com


रंगों की तरह घुल मिल कर एक रहें, खुशियाँ बिखेरें --- रामलाल रौतेल


सामाजिक समरसता का पर्याय है होली -- रामदास पुरी


रौतेल निवास पर होली मिलन समारोह संपन्न

   

  अनूपपुर :- होली के पावन रंगों से हमें यह सीखने को मिलता है कि रंगों की तरह आपस मे घुल मिल कर हमें एक रहना चाहिए। आपसी एकजुटता हमें जोड़े रखने वाला ऐसा भाव है जो देश को मजबूत बनाए रखता है। मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने जिला मुख्यालय स्थित निज निवास मे आयोजित रंग पंचमी के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह के दौरान उपरोक्त विचार व्यक्त किये। रौतेल निवास में होली मिलन के अवसर पर जिले भर से हजारों लोगों ने शिरकत की। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए होलिका की कहानी सुनाते हुए कहा कि होली का पर्व हमारे समक्ष सामाजिक समरसता की मिसाल प्रस्तुत करता है। इस पर्व पर सभी जाति , वर्ग के लोग समान भाव से एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियाँ बांटते हैं।


रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्री रामलाल रौतेल के अनूपपुर स्थित निवास पर सोमवार की दोपहर 2  बजे से होली मिलन का समारोह आयोजित किया गया । होली मिलन के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल , मीसाबंदी श्री मूलचंद अग्रवाल, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोज द्विवेदी, रामनरेश गर्ग, सुनील चौरसिया, राजेश सिंह, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह,कृष्णा नंद द्विवेदी, ब्रजेन्द्र पंत, उमेश पटेल, प्रेमनाथ पटेल, जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ शिव सिंह,  चंद्रिका द्विवेदी, आदर्श दुबे, राजेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, हरिशंकर वर्मा, राजकिशोर तिवारी, उमेश पाण्डेय, रोशन पुरी , मनोज मिश्रा,   इन्द्र जैन, राजेश पयासी, स्वप्निल पाण्डेय, आशुतोष सराफ, लालबहादुर जायसवाल,विष्णु मिश्रा, आर के गौतम,श्रीमती रीना रौतेल, श्रीमती गायत्री रैकवार, श्रीमती दुर्गा पवार ,श्रीमती मीना सोनी श्रीमती लता सोनी,सुभाष पटेल ,अशोक राठौर, सत्यनारायण फुक्कू सोनी, दिनेश राठौर के साथ चचाई, जैतहरी, पसान,फुनगा, अनूपपुर सहित अन्य स्थानों से आए हजारों लोगों ने होली मिलन समारोह में जमकर धमाल मचाया । लोगों ने रंग, गुलाल, अबीर लगा कर शुभकामनाएँ प्रदान कीं। मेडियारास और परसवार की फाग मंडली के कलाकारों ने फगुआ गायन से समा बांध दिया। कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रौतेल स्थानीय वाद्य यंत्र टिमकी और ढोलक बजाते दिखे। कार्यक्रम के दौरान ही स्वल्पाहार और ठंडाई की व्यवस्था का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget