जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में पहुंचकर कलेक्टर ने पेयजल सहित अन्य कार्यो का लिया जायजा publicpravakta.com


जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में पहुंचकर कलेक्टर ने पेयजल सहित अन्य कार्यो का लिया जायजा


अनूपपुर :- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती विभिन्न ग्रामो का निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से जानकारी ली भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा तहसीलदार टी आर नाग जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके त्रिपाठी नायब तहसीलदार दीपक तिवारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री  दीपक साहू सुश्री नीलिमा सिंह सहित सर्व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ग्राम पंचायत खमरोध के ग्राम कातुरदोना के टिकराभांवर टोला में जन चौपाल लगाकर पेयजल समस्या तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई ग्रामीणों ने पानी की दिक्कत के संबंध में अवगत कराया उन्होंने कहा कि पानी के लिए उन्हें ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने, खाद्यान्न का लाभ दिलाने व गांव में ही खाद्यान्न का वितरण गांव में ही कराने,बैगा आहार अनुदान , तथा ग्राम खमरोध पहुंच मार्ग जो 12 किलोमीटर है उसके पहुंच मार्ग हेतु शॉर्टकट मार्ग जो लगभग 3.50 किमी है उसे बनवाए जाने आदि संबंधी मांगे रखी गई जिसके समाधान के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया


मुर्गी पालन गतिविधि का कलेक्टर ने लिया जाएगा


कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए आजीविका आधारित मुर्गी पालन की गतिविधि का अवलोकन किया गया तथा हितग्राहियों से बात कर उन्हें हो रहे लाभ तथा अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली गई हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें मुर्गी पालन के प्रति लाट से कम से कम 3 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है


मिट्ठू महुआ ग्राम में ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में ली जानकारी


कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ के ग्राम दोनों मे पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों व पंच डूबा सिंह से पेयजल उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर का उत्खनन किया गया था जो वर्तमान में मोटर खराब होने से बंद पड़ा था जिसमें विभाग द्वारा नई मोटर डाले जाने से अब हमारे गांव की पेयजल समस्या का निराकरण हो गया है पेयजल स्रोत में पहुंचकर कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने उसके संचालन के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की गई अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्म काल में अगर आवश्यकता पड़ी तो बोर में और पाइप डालकर उसे ग्रीष्म काल में भी संचालित रखा जाएगा जिससे ग्राम वासियों को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े


मिट्ठू महुआ ग्राम पंचायत में लाडली बहना योजना के ईकेवाईसी कार्य का लिया जायजा


कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मित्र महुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की तैयारियों के संबंध में महिलाओं के ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए लगाए गए कैंप का अवलोकन किया गया तथा इस संबंध में संबंधों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी भी प्रदान की

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget