जहरीला पदार्थ खाने,उपचार दौरान युवक की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बैरीबांध निवासी एक युवक ने सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मंगलवार की सुबह युवक की मौत हो गई,घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बैरीबांध निवासी महेश प्रसाद पटेल का 34 वर्षीय पुत्र शिवचरण पटेल जो सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया रहा जिस पर परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार दौरान मंगलवार की सुबह युवक की मृत्यु हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की अब तक युवक के जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर