नक्शा तरमीम एवं नक्शा शुद्धिकरण हेतु वेब जीआईएस का पटवारियों को दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर :- जिले में लंबित नक्शा तरमीम एवं नक्शा शुद्धिकरण डाटा 5 लाख 46 हजार 150 को समय-सीमा में अभियान चलाकर पूर्ण करने के लिए कम्प्यूटर दक्ष पटवारियों को कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित ई-दक्ष केन्द्र में शनिवार 4 मार्च को प्रातः 10ः30 से सायं 4ः30 बजे तक मास्टर ट्रेनर श्री नितिन तिवारी द्वारा चार चरण में तहसीलवार पटवारियों को कम्प्यूटर के माध्यम से वेब जीआईएस का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने वेब जीआईएस प्रशिक्षण कार्य का ई दक्ष केंद्र पहुंचकर जायजा लिया गया