कार की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल
अनूपपुर :- जिले के चचाई थाना अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य स्थित खमरिया गांव में गुरुवार की रात एक कार एक्सीडेंट से एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई वही एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार रत है,घटना करने के बाद क्षतिग्रस्त कार को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया घटना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 7:30 बजे के लगभग खमरिया गांव में बंसी यादव की दुकान के पास विपिन यादव पिता कुंजीलाल यादव 27 वर्ष निवासी कट्ठी मोहल्ला शहडोल हाल ग्राम खमरिया अपने रिश्तेदार बंसी यादव पिता सुखलाल यादव उम्र 46 वर्ष निवासी खमरिया के साथ दुकान के सामने खड़े रहे हैं इस दौरान शहडोल की ओर से आकर सकरा की ओर जा रहा रही कार क्रमांक एमपी 65 सी 3927 का चालक तेजी से चलाने दौरान अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग के नीचे आकर ठोकर मार दी जिससे विपिन यादव एवं बंसी यादव बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों एवं परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया उपचार दौरान 27 वर्षीय युवक विपिन यादव की मौत हो गई वही 46 वर्षीय बंसी पिता सुखलाल यादव जिसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है गंभीर अवस्था में उपचार रत है घटना पर कार चालक की कार फस जाने के कारण भाग नहीं सका जिस पर ग्रामीणों ने घेर कर पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा कार को जप्त कर वाहन चालक को अपने साथ ले गए वहीं शुक्रवार की सुबह ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिसचौकी के प्रधान आरक्षक मनसाराम सिंह मार्को ने मृतक के परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज करने बाद ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम, कराकार अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर