रामनवमी के दिन धिरौल के मां सिंहवाहिनी प्रांगण से निकाली गई कलस यात्रा publicpravakta.com


रामनवमी के दिन धिरौल के मां सिंहवाहिनी प्रांगण से निकाली गई कलस यात्रा 


अनूपपुर :-  जिले के ग्राम धिरौल के मां सिंहवाहिनी प्रांगण में मां सिंह वाहिनी समिति के  पदाधिकारियों ग्राम के जनमानस , भक्तो के सहयोग से रामनवमी के दिन चैत्र जवारा नवरात्रि के पावन अवसर पर राम नवमी के उपलक्ष में 511 जवारा कलस एवम तीन अखंड ज्योति कलस का भव्य सोभा यात्रा के माध्यम से काली नृत्य के साथ किया गया है जिसमे ग्राम के सभी माता बहनो का सहयोग रहा।  इस जवारा कार्यक्रम के पावन अवसर पर ग्राम के प्रबुद्ध जन एवम समिति के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के पावन अवसर पर जिन व्यक्तियों, भक्तो का सहयोग रहा un सभी महानुभावो का समिति सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करती है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget