कक्षा 5 और 8 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा प्रारम्भ
अनूपपुर :- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन में अनूपपुर ज़िले की समस्त 1189 शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शालाओ व 174 अशासकीय शालाओं के कक्षा 5 के 11304 व कक्षा 8 के 11678 बच्चो हेतु बोर्ड पैटर्न परीक्षा दिनाँक 25 मार्च 2023 से प्रारम्भ हुई। परीक्षा हेतु ज़िले में 147 केंद्र बनाए गए है।
दिनाक 25 मार्च को कक्षा 5 के हिंदी व कक्षा 8 की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। ज़िले में परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु 9 दल बनाए गए हैं। परीक्षा की मॉनिटरिंग राज्य स्तर से oic अरविंद सिंह बुंदेला द्वारा की गई। ज़िले से डीपीसी हेमंत खैरवाल के निर्देशन में परीक्षा का सफल आयोजन किया जा रहा है।