खमरिया गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति ने घर पर लगाई फांसी,पुलिस मामले की जांच में जुटी
अनूपपुर :- चचाई थाना अंतर्गत पुलिस चौकी देवहरा के खमरिया गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने विगत रात घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर देवहरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर कार्यवाही प्रारंभ की है ।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार ग्राम खमरिया निवासी 45 वर्षीय रामपाल सिंह पिता अमर सिंह गोड़ जो घर पर अकेले रहा परिवार सदस्य होली त्यौहार में परिजनों के यहां गए थे तभी रात में रामपाल ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिलने पर देवहरा चौकी प्रभारी संजय खलखो पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से उतारकर पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेजकर ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है,प्रारंभिक जांच दौरान मृतक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर