बारातियों से भरी मैजिक पलटी, 16 घायल publicpravakta.com

 


बारातियों से भरी मैजिक पलटी, 16 घायल 


अनूपपुर/जैतहरी :-  थाना अंतर्गत ग्राम ठेही गौरेला के समीप राजेन्द्रग्राम जैतहरी पहुँच मार्ग में मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बारात से भरी मैजिक पिकअप तेज रफ्तार होने के कारण अनियन्त्रित होकर पलट गई जिसमें लगभग 40 लोग बारातियो के  सवार होने की सूचना है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केकरपानी से बारात लेकर  ग्राम निगौरा लौट रही मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें लगभग 16 बारातियों को हाथ पैर सिर में चोटे आई है, घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा 100 डॉयल को दी गई , सूचना मिलते ही 100 डॉयल में पदस्थ आरक्षक सुभाष कुमार परिचालक अशोक राठौर द्वारा घटना स्थल पर पहुचने के बाद उनकी मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक उपचार के लिए लाया गया घटना के बाद  मैजिक वाहन का चालक फरार हो गया है । पुलिस द्वारा घटना की जांच कर विवेचना की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget