साई धाम जैतहरी रोड अनूपपुर में धूम धाम से मनाई गई 12 वी वर्षगांठ
अनूपपुर :- साईं धाम सेवा समिति ( तिपान नदी ) जैतहरी रोड द्वारा साईंधाम अनूपपुर की 12 वीं वर्षगांठ का आयोजन धूम धाम के साथ किया गया इस अवसर पर पूजा हवन, कन्या भोजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए साई भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा इस अवसर पर श्याम भक्ति संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर के साईं भक्त बहुत ज्यादा तादाद में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए एवं भक्ति संगीत आनंद लिए सभी भक्तों का समिति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया है ।
साई धाम अनूपपुर की स्थापना 13 मार्च वर्ष 2013 को साईं धाम सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा की गई थी उसके बाद से हर वर्ष आज के दिन समिति द्वारा भंडारे और कन्या भोजन का आयोजन कर वर्षगांठ का आयोजन किया जाता है जिसमे पूजा, हवन और भंडारे में शामिल होने बफी संख्या में भक्त मौजूद रहते है ।