नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 10178 लोग साक्षर होने परीक्षा में हुए सम्मिलित publicpravakta.com


नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 10178 लोग साक्षर होने परीक्षा में हुए सम्मिलित 


 अनूपपुर :-  जिले अंतर्गत दिनाक 19 मार्च 2023 को ज़िले के 388 परीक्षा केंद्रों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ज़िले के असाक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई। राज्य स्तर से ज़िले में इस परीक्षा हेतु 8974 असाक्षरों का लक्ष्य परीक्षा हेतु निर्धारित था, जबकि परीक्षा में 10178 असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।

विदित हो ज़िले में 836 सामाजिक चेतना केंद्र के माध्यम से 10543 असाक्षर 836 ही अक्षर मित्र के माध्यम से साक्षर हुए है।

कार्यक्रम का संचालन डीपीसी हेमंत सोरेन खैरवाल एवं जिला साक्षरता प्राधिकरण के सह समन्वयक संतोष तिवारी द्वारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget